भगत सिंह के शहादत दिवस को राजकीय समारोह के तौर पर मनाऐ सरकार:-एआईएसएफ
#MNN@24X7 दरभंगा, 23 मार्च, आज ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला सचिव शशिरंजन सिंह के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर भगत सिंह चौक स्थित स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। जहाँ माल्यार्पण के उपरांत संकल्प सभा हुई जिसको सम्बोधित करते हुए संगठन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैधनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत को कोई भूला नहीं सकता है। इनके शहादत के बाद देश के नौजवानों के सीने में अंग्रेजों के खिलाफ शोला भडका जिसके कारण हमारा देश आजाद हुआ। भगत सिंह माक्र्सवादी थें। उन्होंने बेहतर भारत का सपना देखा था। जहां कोई भी भूखा लंगा और बेघर नही हो। जहां कोई भी इंसान इलाज के बिना ना मारे। सबके लिऐ बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजी-रोटी कपडा और मकान का व्यवस्था हो।
उन्होंने भारत के अंदर समाजवादी व्यवस्था को भी लागू करने का सपना देखा था। उन्होंने एक बेहतर और सशक्त भारत की परिकल्पना के लिए ही अपनी जान की आहुति दी थी। आज हम सभी को उनके शहादत दिवस पर उनके सपने का भारत को बनाने हेतु संकल्पित होने की जरूरत है। मौके पर संकल्प सभा को संबोधित करते हुए संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने उनके शहादत दिवस को पूरे देश के अंदर राजकीय समारोह के तौर पर मनाने की मांग सरकार से किया। सरकार को भगत सिंह दिवस के शहादत दिवस को समारोह पूर्वक मनाकर उनके विचारों को नयी पीढियों तक पहुंचना चाहिए। आज भी भगत सिंह के विचार इस देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सभा को पूर्व जिला सचिव अहमद अली तमन्ने, जिला सहसचिव अखलेश कुमार,प्रभाकर सिंह, रौशन कुमार, मंटू कुमार विकास कुमार यादव सौरब कुमार आदि ने संबोधित किया।