दरभंगा।रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लहेरियासराय पुलिस लाईन से फ्लैग मार्च निकली। सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता व सदर डीएसपी,कृष्णनन्दन कुमार
के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल के कई कंपनियां साथ चल रही थी। साथ में आसपास के कई थानों के थानाध्यक्ष थाना प्रभारी भी इस फ्लैग मार्च में चल रहे थे।
फ्लैग मार्च लहेरियासराय पुलिस लाईन से लोहिया चौक,बाकरगंज,दारूभट्टी चौक,होते हुए लाईट हाउस,इसमाइलगंज,नाका 6, रहमगंज,खान चौक मौलागंज,कोतवाली ओपी थाना होते हुए खानकाह चौक, सकमापुल,मिर्जापुर चौक, राजकुमारगंज,आयकर चौक, होते हुए हसन चौक,दरभंगा टावर चौक होते हुए नगर थाना क़िलाघाट, से पुनः पुलिस लाइन लहेरियासराय पहुंचकर समाप्त हो गई। जानकारी देते हुए सदर डीएसपी ने बताया इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष दोनों पुलिस के जवान शनिवार को सड़कों पर कदमताल करते दिखाई दिए। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों के बीच डर पैदा करने के लिए और अमन पसंद लोगों के बीच शांति का माहौल बनाते हुए राम नवमी का पर्व लोग मनाए इसके लिए फ्लैग मार्च निकाली गई थी हमारी अपनी पुलिस सक्षम है शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में राम नवमी का पर्व संपन्न कराने में और इस बार ड्रोन कैमरे से भी रामनवमी के पर्व पर निगाह रखी जाएगी
रिपोर्ट…….. नीरज कुमार राय
09 Apr 2022