सीएम कॉलेज अल्पसंख्यक निःशुल्क कोचिंग केन्द्र के शत- प्रतिशत छात्रों ने सीटेट में पायी सफलता।
दरभंगा 11 मार्च, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता प्रतियोगिता परीक्षा दिसंबर 2021 के परिणाम में निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग केन्द्र सी एम कॉलेज, दरभंगा के छात्र- छात्राओं ने अपनी ऐतिहासिक सफलता से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि अल्पसंख्यक कोटि के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की सुविधा प्रदान की जाए तो वे अपनी प्रतिभा के बदौलत किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि अब बीएड पास छात्रों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट या राज्य स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा एसटीइटी पास करने के पश्चात ही प्राथमिक से लेकर हाई स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं। पिछले कई वर्षों से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के द्वारा राज्य के कई क्षेत्रों में कई तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है। स्थानीय सी एम कॉलेज, दरभंगा में भी इसका एक केन्द्र है और यहां से भी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र सफल हो रहे हैं। इस निःशुल्क कोचिंग के निदेशक प्रो मुश्ताक अहमद ने सीटेट परीक्षा दिसंबर 2021 के परिणाम में इस केन्द्र से शत-प्रतिशत छात्रों की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र यदि इसी लगन और मेहनत के साथ अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी रूचि लें तो उनमें भी सफलता सुनिश्चित मिलेगी।
ज्ञातव्य हो कि वर्तमान मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुहानी की खास दिलचस्पी के कारण सी एम कॉलेज, दरभंगा केन्द्र में भी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं में दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्र के छात्र बड़ी संख्या में सफल हो रहे हैं और इस बार के सीटेट परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। प्रो अहमद ने बताया कि नामांकन टेस्ट के आधार पर 60 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग के लिए चुना गया था और उन्हें 3 माह की कोचिंग के साथ-साथ नि:शुल्क पुस्तकें एवं अन्य पठनीय सामग्री भी प्रदान की गई थी। इस वर्ष 60 छात्रों में से 24 अल्पसंख्यक छात्राएं, 30 छात्र एवं 6 गैर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र भी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि इस केन्द्र के छात्र इसी तरह शत-प्रतिशत सफलता का झंडा लहराते रहें। बेहतरीन परीक्षा परिणाम हेतु महाविद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।