आज दिनांक 13-03-2022 को संगीत एवं नाट्य विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा एवं स्पिक मैके, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधन में सोदाहरण व्याख्यान सह गायन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसमें देश के ख्याति लब्ध गायक पंडित भुवनेश कोमकली जी ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी । इनके संगत कर्ता के रूप में तबले पर जाने-माने तबला वादक पवन सेम जी एवं हारमोनियम पर स्वानंद कुलकर्णी जी ने अद्भुत प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलन के समय मुख्य अतिथि के रूप में वित्तीय परामर्शी सह वित्तीय अधिकारी कैलाश राम जी, पंडित कोमकली जी, पवन सेम, स्वानंद कुलकर्णी, प्रो • लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, डा • वेद प्रकाश और कार्यक्रम संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष डा • पुष्पम नारायण मौजूद रहे ।
शुरुआत में राग विलास खानी तोड़ी ,उसके बाद राग देशकार एवं कबीर भजन ” कुदरत की गति न्यारी न्यारी” के साथ अपने गायन प्रस्तुति का समापन किया । तत्पश्चात प्रेक्षागृह में मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शोध कर्ताओं ने जिज्ञासावश कई प्रश्न पूछे, जिसका पंडित जी ने काफी संतोष जनक उत्तर दिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया ।
मंच संचालन स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर के छात्र ऋषभ कश्यप ने और धन्यबाद ज्ञापन प्रो • लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने किया । इस दौरान शहर के गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोगों की भी उपस्थिति रही ।