दरभंगा।दिनांक 6 अप्रैल 2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा स्नातकोत्तर संगीत और नाट्य विषय के प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2021-23 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकायाध्यक्ष प्रोफेसर लावण्य कीर्ति सिंह’काव्या’ने छात्र- छात्राओं को स्नातकोत्तर संगीत और नाट्य विषय में नामांकन हेतु बधाई दी तथा नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहने से होने वाले लाभ के बारे में बताया।उन्होंने छात्र-छात्राओं का विभागीय संगीत और नाट्य विषयक शिक्षकों से परिचय करवाते हुए सबकी विशेषताओं से अवगत कराया।उन्होंने अनुशासनपूर्वक नियमित वर्ग में उपस्थिति पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थियों को संगीतऔर नाट्य विषयक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया गया। विभागीय पुस्तकालय, वाद्ययंत्र, ध्वनि और प्रकाश उपकरण,विभागीय कार्यक्रमों एवं परिसर आदि के बारे में बताया गया। इंडक्शन कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त शिक्षकों में डाॅ वेद प्रकाश, विजय कुमार साह,हेमेन्द्र कुमार लाभ तथा शोध अध्येताओं में मणिकान्त कुमार और सोमा मण्डल उपस्थित थे।
06 Apr 2022