जीएम रोड अग्निकांड पीड़ित निक्की झा ने की आयोजित संवादाता सम्मेलन में अपनी बातों को रखा
संवाददाता सम्मेलन में निक्की झा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए कहा परिवार मे बची मैं और मां को भी मौत अपराधी कभी भी जान से मार सकते है : निक्की झा
दरभंगा। बुधवार को जीएम रोड स्थित अग्निकांड की पीड़ित, निक्की झा के उसी घटनास्थल वाली मकान पर संवाददाता सम्मेलन रखा गया। बताते चलें के पूर्व में 10 फरबरी 2022 की देर रात जीएम रोड में पहले तो जेसीबी मशीन से घर को तोड़ने का प्रयास किया गया था। फिर आग से घर के लोगो को जला दिया जाता है। जिसमे दो लोग सहित एक बच्चा जो महिला की गर्भ में पल रहा था उसकी भी मौत आग से झुलसने से हो जाती हैं। एक बहुत बड़ा नरसंहार दरभंगा में घटित हुई थी। जिसमें दो लोग संजय झा और पिंकी झा को उसके गर्भ में पल रहे बच्चे सहित जिंदा जला दिया गया था।
निकी झा ने बताया उस वक़्त पब्लिक के दबाब में प्रशासन के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार तो किया गया था लेकिन आज जो डायरी बाहर आया है उसमें अनर्गल बातें लिखी गयी है जिससें पता चल रहा है कि किस तरह प्रशासन आरोपी को बचा रही है। आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निक्की झा ने कहा कल हम लोगो को जो डायरी मिला है। उसमें डायरी में देखने से पता चलता है के सब कुछ उल्टा पलट कर दिया गया है।
डायरी में मेरा फर्जी सिग्नेचर 3 जगह किया गया है। एक जगह Nikki Jha एक जगह Nike jha और एक जगह Nikhi jha लिख दिया गया जो कि लिखने तरीका तीनों पर अलग अलग है। पूजा झा का भी सिग्नेचर फर्जी तरीके से किया गया है। जो बयान संजय झा से डीएमसीएच व पीएमसीएच में बयान लिया गया था उसे भी बदल कर दिया गया। निकी झा का कहना है जब उसका वीडियो फुटेज प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। जिसमें संजय झा ने जो बयान दिया है। निक्की झा ने कहा हमारा भी बयान भी बदल दिया गया है। उन्होंने कहा हमारे जितने भी गवाह थे जिनका प्रशासन बयान ने बयान आया था। उनमें से किसी का नाम नहीं दिया गया है। ये कही न कही प्रशासन की सलिप्ता को दिखा रही है, और तो और डायरी में लिखा गया है मिथिलेश पासवान को शिव कुमार झा ने किराया पर मकान दिया हुआ था। 03-02-2022 को जबकी हम 40 साल से यहाँ इस मकान में अब तक रह रहे है। कमिश्नर से इस भूमि पर स्टे लगा हुआ है फिर वो कैसे किराया पर दिया गया है। इस तरह से अगर केस को कमजोर किया जायेगा तब तो अपराधी बाहर निकल जायेगा हम सिर्फ 2 लोग है एक मेरी माँ और एक मैं फिर तो ये बाहर आ कर हमें भी मार देंगे।
संवादाताओ को संबोधित करते हुए एमएसयू के कार्यकर्ता अनूप मैथील ने कहां प्रशासन पूरे तरीके से केस को खत्म कर अपराधी को बचाना चाह रही है। अगर इस तरह से प्रशासन नाइंसाफी करेगी तो मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन इस अन्याय को बर्दाश्त नही करेगी और इस लड़ाई में निक्की के पूरे परिवार के साथ मिथिला स्टूडेंट यूनियन की पूरी टीम साथ खड़ी है।