#MNN@24X7 आज के० एम० टैंक०,दरभंगा थियोसोफिकल लॉज, लहेरियासराय में बंधु रामवृक्ष यादव की अध्यक्षता में सदगुरु कबीर साहब की 625 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के उदघाटन कर्त्ता बंधु दिनेश साफी ने सदगुरु कबीर कबीर साहब के विचारों को विस्तार पूर्वक वर्णन किया। बंधु अमरनाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखे। इस अवसर पर शिक्षका भारती रंजन ने भी कबीर साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही दरभंगा थियोसोफिकल लॉज के अध्यक्ष बंधु उमेश राय ने कहा कि सदगुरु कबीर धार्मिक एवं सामाजिक चेतना के नायक के रूप में चौदहवीं शताब्दी में प्रकट हुए।
उन्होंने हिंदू,मुसलमान,पिछड़े,दलित को पाखंड,अंधविश्वास को छोड़कर समतामूलक समाज निर्माण के रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन किया। इस समारोह में कबीर साहब के विचार को जीवन में अपनाने के लिए बंधु महेश यादव एवं राजीव कुमार पासवान ने विचार व्यक्त किए ।अन्य वक्ताओं में बंधु प्रकाश, कुमार ज्योति, संजीव कुमार चौधरी, महेश यादव, बन्धु राम, बाबू चौपाल आदि वक्ता ने विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन थियोसोफिकल लॉज के सचिव बंधु रामबुझावन यादव, रामाकर द्वारा किया गया।