सब्जी उत्पादक किसानों के उत्पादन का रेट तय करता है व्यापारी और बिचौलिया, प्रशासन के नियन्त्रण से बाहर-ललन कुमार।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 19 जून, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज रामदेव वर्मा स्मृति भवन भाकपा माले जिला कार्यालय में महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सब्जी उत्पादक किसानों की बैठक सम्पन्न हुई है।
बैठक में सब्जी उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद तय किया गया कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण किसानों का शोषण और दोहन लगातार जारी है। हरा सब्जी उत्पादन के लिए किसानों को वर्मी कम्पोस्ट और जैविक खाद का जहाँ घोर अभाव रहता है वहीं बाजार समिति अथवा मन्डी में हरा सब्जी बेचने वाले किसान सब्जी का मूल्य खुद निर्धारित नहीं कर पाते बल्कि उनके सब्जी का मूल्य बिचौलिया और व्यापारी निर्धारित करते हैं।
बैठक में सभी प्रखंड में हरा सब्जी रखरखाव के लिए विशेष कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने, हरा सब्जी बेचने वाले किसानों के लिए अलग से प्रखंड स्तर पर सब्जी मंडी का स्थापना करने, स समय किसानों को सरकारी अनुदान एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने, बिचौलिया सिस्टम को ध्वस्त करने, अन्गार घाट में सब्जी मंडी का ब्यवस्था करने, जिले के अन्दर सभी बन्द नल कूपों को चालू करने, बाजार समिति सहित अन्य सब्जी मंडी में शौचालय एवं पीने के पानी की ब्यवस्था करने, मनरेगा मजदूरों को कॄषि से जोड़ने, सहित अन्य मान्गो को लेकर जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में 11 सदस्यीय सब्जी उत्पादक किसानों का सन्योजन समिति बनाई गई है जिसके सन्योजक अनिल चौधरी एवं सह सन्योजक दिनेश कुमार सिंह एवं अब्दुल सलाम बनाये गये हैं। मनीष कुमार मिश्र, राम बलि सिंह, अरूण कुमार राय, ब्रह्मदेव सिंह, अर्जुन दास, दिनेश सिंह, रन्जीत कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, चुने गए हैं। जिले के सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादक किसानों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।