दरभंगा। किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा द्वारा समर कैम्प 2022 के अवसर पर बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 मई 2022 को ‘बाल मचान – 2022 के नाम से आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता, दरभंगा, विशिष्ट अतिथि के रुप में टोनी कुमारी, जिला प्रशासन, दरभंगा, डॉ० लावण्या कीर्ति सिंह “काव्या” पूर्व विभागाध्यक्ष, संगीत एवं नाट्य विभाग, एल० एन० एम० यु० दरभंगा, श्री सीयाराम यादव, प्रभारी प्राचार्य, +2 रामनंदन मिश्र राजकीय बालिका विद्यालय, दरभंगा भी शामिल होगें।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन जादुगर का शो की विशेष प्रस्तुति से की जायेगी। साथ ही इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बच्चे उपस्थित होगें।भवदीय से अनुरोध है कि ‘बाल मचान 2022’ कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने हेतु अपने माध्यम में स्थान देने की कृपा करना चाहेंगें।