#MNN@24X7 समस्तीपुर, दिनांक 28.07.2023 को मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशों के आलोक में सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेल खण्डों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के कपरपुरा-वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर- दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल, दरभंगा-जयनगर, बदलाघाट-सहरसा- सुपौल, दौरम मधेपुरा- बनमंखी आदि रेलखंडों पर टिकट चेकिंग का आयोजन किया गया।
इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षकों के साथ काफी संख्या में टिकट जाँचकर्मियों को लगाया गया था जिनके द्वारा स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगाया गया तथा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों से नियमानुसार निर्धारित प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी| इस अभियान के दौरान कुल 2310 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के पाया गया। जिससे कुल 14,88,500/-(चौदह लाख अठासी हजार पांच सौ) रूपये रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए|
इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ा पाया गया। मंडल में इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलाये जाते रहेंगे|रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय है। सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।
30 Jul 2023