#MNN@24X7 समस्तीपुर, रेलवे ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय नेता रहे स्वo एस.के.ठाकुर की स्मृति -दिवस पर आज रविवार को समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा वर्ष 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल में शामिल एक दर्जन से अधिक ट्रेड यूनियन नेताओ को जितवारपुर वार्ड संख्या -16, जितवारपुर वार्ड संख्या -17 तथा जितवारपुर वार्ड संख्या -19 में सम्मानित किया गया। समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने उन्हें पाग, चादर, माला, बेंत, किताब, कलम तथा मोमेंटो से सम्मानित किया।
सम्मान -समारोह को सम्बोधित करते हुए राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है , हमारी अमूल्य सम्पत्ति है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता वह समाज विकास नहीं कर सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि बुजुर्ग का सम्मान करें।।
सम्मानित होने वाले रेलवे ट्रेड यूनियन नेताओ में आनंदी राय, रामस्वार्थ राय, लालदेव राय, मौजेलाल सिह, रामप्रीत राय, रामेश्वर राय तथा मिथिलेश राय सहित 01 दर्जन से लोग शामिल है।
मौके पर समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, ईo पंकज कुमार, जयलाल राय, रामयतन राय, अमरेश राय, रामप्रकाश राय, सत्यनारायण राय, ईo वृजनंदन राय, करमचंद राय, अशोक कुमार मंडल, मुकेश कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।