एक महीने के बजाय तीन महीने गुजर गये लेकिन शुरू नहीं हुआ भोला टाकीज रेल गुमटी औभरब्रीज निर्माण कार्य।

20 सितंबर को डीआरएम चौक से निकलेगा जबाब दो मार्च।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 1 महीने के अंदर भोला टाकीज रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने का दावा करने वाली समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी का दावा तीन महीने बीत जाने पर भी पूरा नहीं होने पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच के सदस्य सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शांभवी चौधरी को जुमलेबाज की संज्ञा देते हुए समस्तीपुर की जनता झूठा आश्वासन देने से बाज आने की सलाह दी है।

उन्होंने शांभवी चौधरी के ब्यान को याद दिलाते हुए कहा है कि सांसद बिहार कैबिनेट से भोला टाकीज रेल गुमटी पर औभरब्रीज स्वीकृत करा लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा था कि एक महीने में औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा फिर तीन महीने बीत गये निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ।

माले नेता ने सांसद को याद दिलाते हुए कहा है कि बिहार एवं केंद्र में डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने समस्तीपुर की जनता से जो वादा किया वो पूरा करें, औभरब्रीज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराये अन्यथा समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच द्वारा 20 सितंबर को डीआरएम चौक से, ” “भोला टाकीज रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं- सांसद शांभवी चौधरी जबाब दो” मार्च निकालने की जानकारी देते हुए इसमें भाग लेकर सफल बनाने की अपील समस्तीपुर वासियों से की।