#MNN@24X7 समस्तीपुर, कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने 75वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश अपने शहीदों को कभी नहीं भूलेगा, जिन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
समारोह का संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव के किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठो के अध्यक्ष सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही दूसरी ओर कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने बहादुरपुर स्थित कांग्रेस नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणत्रंत दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया।
मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, वरीय कांग्रेस नेता रंजन शर्मा, रामविलास राय, ठाकुर मनोज भारद्वाज, परमानन्द मिश्रा, अधिवक्ता उपेन्द्र तिवारी, विश्वनाथ हजारी, समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू, देविता गुप्ता, अनिल तिवारी, संजय राय, सुशील राय, कृष्ण कुमार राय, अरुण राय, शिवम यादव, भोला राय, प्रियांशु यादव आदि मौजूद थे।