#MNN@24X7 बहादुरपुर 11 जनवरी। मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान होरल पुट्टी जाने के क्रम में मिर्जापुर कोआहि चौक स्थित सीपीआईएम कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया जाएगा। इस तैयारी के लिए आज गौशालावर गांव में राजा साहनी मिर्जापुर कोआही विनोद पासवान देकुली हरिशंकर राम रामनगर चिंतामणपुर बद्री पासवान बहादुरपुर लालबाबू साहनी परी सुनील शर्मा हसनपुर ललन यादव कपक्षाही वृंद चौपाल बिरनिया सौगारथ पासवान भैरोपट्टी मिथलेश महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई।
सभी जगह बैठक में निर्णय हुआ कि समाधान यात्रा के दौरान गौशालावर मुख्य सड़क तक संपर्क सड़क भूमि सतत लिज नीति के अंतर्गत वरीय उप समाहर्ता के पत्रांक 3 अगस्त 2018 पर अमल करते हुए गौशालावर को मुख्य सड़क से जोड़ना गौशालावर गांव में आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय निर्माण अभिलंब कराने, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करने, बरसों से बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने,भूमिहीनों को सरकारी घोषणा अनुसार 5 डिसमिल जमीन देने,मिर्जापुर चौक से बीएमपी13 तक बन रहे प्रधानमंत्री सड़क योजना में घोर अनियमितता की जांच करने बहादुरपुर थाना कांड संख्या 430/ 22 को उच्चस्तरीय जांच कर निर्दोष को झूठे मुकदमे से बरी करने जानकी पोखर स्थित सरकारी भूमि पर विद्यालय निर्माण करने चिंतामणपुर रामनगर स्थित नंदी भुजिया पोखरा बहादुरपुर गांव के धोबिया पोखर को अतिक्रमण से मुक्त करने से संबंधित स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया
गौशालावर के बैठक में सीपीआईएम नेता गणेश महतो ने कहा कि गौशालावर पर आजादी के 75 साल में भी मूलभूत सुविधा से वंचित है सड़क विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र के अभाव में अति पिछड़ा बहुमूल्य गांव में शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़ा हुआ है बहादुरपुर देकुली पंचायत क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय है मगर उसके बावजूद यह गांव पिछड़ा हुआ है जानकी पोखर पर सरकारी जमीन उपलब्ध है उस पर विद्यालय निर्माण नहीं कराया जा रहा है उन्होंने अविलंब विद्यालय निर्माण कराने की मांग की।
सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि बरसों से मिर्जापुर कौआही देकुली गौशालावर पररी बिरनिया भैरोपट्टी हसनपुर लक्ष्मीपुर कपक्षाही बिरनिया जो गरीब जमीन पर बसे हुए हैं उन्हें पर्चा नहीं दिया जा रहा है सरकारी घोषणा अनुसार अभिलंब भूमिहीनों को जमीन देने की मांग की राजा साहनी अर्जुन साहनी रामसकल साहनी कैलाश साहनी सिंघेश्वर साहनी संतोष साहनी सुशीला देवी आदि लोग मौजूद थे।