#MNN@24X7 बहादुरपुर 1 जून, सीपीआईएम बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से अंचल प्रखंड कार्यालय पर चलाए जा रहे आंदोलन आज चौथे दिन प्रभारी अंचल पदाधिकारी से सम्मानजनक समझौता के बाद स्थगित किया गया। आंदोलनकारी पररी, हसनपुर, कपक्षाही, बिरनिया मिर्जापुर, कौआही, भैरोपट्टी के बरसों से बसे भूमिहीनों को बास्कित का पर्चा देने, मिर्जापुर पररी के भूमिहीनों को बासित पर्चा से संबंधित दिए गए जांच प्रतिवेदन पर अभिलंब कार्रवाई करने, सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने, हरियाली योजना सात निश्चय के अंतर्गत उजारे गए भूमिहीनों को भूमि एवं आवास अभिलंब देने गौशालाबर भर गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए वरीय उप समाहर्ता सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी के आदेश पर अमल करना, गौशालाबर पर गांव में आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने, दाखिल खारिज जमाबंदी निर्धारण में न जाए वसूली पर रोक लगाने राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से रखे मुंशी द्वारा किए जा रहे शोषण दोहन पर रोक लगाने एवं नजाईज मुंशी को हटाने की मांग कर रहे थे।

वहीं प्रदर्शनकारियों की सभा सीपीआईएम नेता गणेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि केंद्र सरकार किसान मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट पक्षी सरकार है यह सरकार सार्वजनिक संपत्तियों को बेच रही है महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है उन्होंने कहा कि सरकारी घोषणा के अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने का सरकार ने निर्णय किया है उस पर अमल नहीं हो रहा उन्होंने 4 दिनों तक आंदोलनरत किसान मजदूरों का क्रांतिकारी अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी लगातार जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रही है और आने वाले दिनों में इस संघर्ष को तेज किया जाएगा।

प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने समझौता वार्ता के आलोक में 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर पुनः आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।

समझौता वार्ता के आलोक में कार्रवाई करने से संबंधित पत्र भी निर्गत किया गया अंचल पदाधिकारी ने कहा कि हम आज पहले दिन अंचल आए हैं सभी कर्मचारियों को अविलंब बैठक कर दाखिल खारिज जमाबंदी निर्धारण में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने नाजायज मुंशी को हटाने से संबंधित कार्रवाई करेंगे गौशालाबर पर गांव में विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र और मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 1 सप्ताह के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा मांगों से संबंधित
सभा को सुशीला देवी सतनारायण पासवान मोहन पासवान शीला देवी सुनील शर्मा रूबी देवी मुकेश कुमार नीलम देवी लल्लन यादव रामवृक्ष माझी आदि ने संबोधित किया।