दरभंगा के प्रथम सांसद और केवटी निवासी स्व श्रीनारायण दास के जन्मदिवस पर सरस्वती पुस्तकालय केवटी परिसर में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय गणित ओलंपियाड, भाषण, लेख, चेस आदि प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इसका समापन स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया गया।

उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक के सदस्य प्रवीण कुमार झा आ अमृत कुमार दास ने दिया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन गणित ओलंपियाड का आयोजन नौवें और दसवें वर्ग के बच्चों के बीच उनकी गणित में योग्यता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।भाषण प्रतियोगिता का विषय “सोशल मीडिया का विद्यार्थी जीवन में कितना असर” पर बच्चों ने खुलकर अपनी बातें कहीं।लेख का विषय स्वतंत्रता के 75 वर्ष में देश ने क्या खोया और क्या पाया रखा गया था।इसे वर्ग का प्रतिबंध नहीं था ल।छात्रों ने अपनी-अपनी रचना निर्णायक मंडली को सौंप दिया।

इसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे।आयोजन समिति सभी लोगों को खेलने का मौका दे रही है।15 अगस्त को इन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कराया गया।