दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के ब्राह्मण टोल स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के क्षतिग्रस्त क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सांप होने का मामला प्रकाश में आया , जहां कई लोगों ने दावा किया कि यह सांप गेहुमन प्रजाति के है ।

जैसे ही इस स्कूल के वरीय शिक्षक कृष्णकांत मिश्र, सहायक शिक्षक चंदन कुमार , सामाजिक कार्यकर्त्ता व शिक्षक धीरेन्द्र कपूर, अभय कुमार झा , रामसागर चौधरी ,आशीष कुमार, रात्रि प्रहरी कन्हैया बैठा आदि को जानकारी मिला।

उन्होंने अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए काजी बहेरा स्थित इसाराफिल स्नेक सेवर को मोबाईल के माध्यम से कॉल करके बुलाए । इस दरमियान उन्होंने मात्र 15 मिनिट्स के अंदर घटना स्थल पर पहुंचे और सांप को देखने व पकड़ने के लिए का काफी लंबा समय तक स्टिंग ऑपरेशन चलाए , जहां धामिन प्रजाति के सांप पाया गया ।

लेकिन इस दरमियान इसके अलावा यहां के शिक्षक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच सांप को लेकर जागरूकता तथा कई अंधविश्वास के संदर्भ में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।