पीड़िता एवं परिजनों को न्याय मिले, बढ़ते हत्या-अपराध-दुष्कर्मपर रोक लगे अन्यथा होगा आंदोलन-ऐपवा।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 8 अक्टूबर उजियारपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कर तमाम दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने की है।

मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि सोमवार को उजियारपुर में दुर्गा मंदिर से संध्या आरती कर लौट रही नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी मिली है लेकिन मामले को दुष्कर्म तक समेटा जा रहा है। रसुखदार आरोपियों द्वारा परिजनों को धमकी भी दिए जाने की जानकारी मिल रही है जो जांच का विषय है। ऐपवा सह भाकपा माले नेत्री ने इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि यदि घटना की उच्च स्तरीय जांच कर तमाम तमाम दोषियों पर कारवाई, पीड़िता एवं परिजनों को न्याय नहीं दिया जाता है तो ऐपवा आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।