#MNN@24X7 बेनीपुर, 3 अगस्त, आज सीपीआईएम बेनीपुर प्रखंड कमेटी की बैठक नागार्जुन स्टेडियम परिसर बेनीपुर मैं सीपीआईएम नेता महेश साहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड सचिव रामधनी झा ने पिछले दिनों जमीन के मुद्दों को लेकर 3 दिनों तक अंचल कार्यालय पर चलाए गए आंदोलन एवं महागठबंधन के आवाहन। प्रखंड अंचल कार्यालय पर हुए सफल आंदोलन की। विस्तारित रूप से चर्चा की और उन्होंने कहा कि अंचल पदाधिकारी द्वारा हुए समझौता पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने आंदोलन के साथ-साथ संगठन पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए संगठन को विस्तार एवं मजबूत करने पर बल दिया बैठक में सज्जनपुरा दलित नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की तीव्र भर्त्सना की गई एवं ए स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पीड़ित परिवार को ₹1000000 मुआवजा देने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्यामभारती ने कहा कि मणिपुर की घटना पूरे देश को शर्मसार किया है मणिपुर के बाद अब हरियाणा को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मामले में प्रधानमंत्री का नाम इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा. मणिपुर में आग लगी हुई है.वहाँ रोंगटे खड़े करने बाली घटनाएं हो रही है.मणिपुर के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है.पुलिस प्रशासन भी भीड़ के साथ ही खड़ा दिखाई दे रहा है. वहां लगातार अमानवीय घटनाएं हो रही है
उन्होंने कहा कि भाजपा आर एस एस की सरकार पूरे देश में नफरत पैदा कर आपसी भाईचारा समाप्त कर रही है।संविधान लोकतंत्र पर तेजी से हमला हो रही है। पूरे जिले में सुख और की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मानसून आया और चला गया किसानों के बिछड़े सूख रहे हैं। खेत में दरार पड़ा हुआ है। वर्षा नहीं होने के चलते किसान धान की खेती करने से वंचित हो रहे हैं। 12 जुलाई से ही आशा फैसिलिटेटर के आंदोलन चल रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मगर सरकार इस आंदोलन का अनदेखी कर रही है। उन्होंने हड़ताल का समर्थन करते हुए अभिलंब सरकार से आशा की मांग पूरी करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को जमीन नहीं दिया जा रहा है। लगभग 1 वर्ष पूर्व 10125 भूमिहीनों ने जमीन देने के लिए बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय में आवेदन रिसीव कराया उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
बैठक में प्रस्ताव कर बेनीपुर अनुमंडल को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने दलित उत्पीड़न पररोक लगाने भूमिहीनों को जमीन देने किसानों के कर्ज माफ करने एमएसपी का गारंटी देने वाला कानून बनाने की मांग को लेकर कारपोरेट खेती छोड़ो मोदी गद्दी छोड़ो नारों के साथ 9 अगस्त को बिरौलअनुमंडल पर बड़ी संख्या में सत्याग्रह आंदोलन में चलने का संकल्प लिया गया बैठक को गीता देवी सजनी देवी लालू राम अमोला देवी रमन जी पासवान वासुदेव राम लक्ष्मी नारायण झा सुखराम यादव गौरी शंकर झा आदि ने संबोधित किया।