#MNN@24X7 दरभंगा 4 अक्टूबर 2023, दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज क्लिक के पत्रकार रंगकर्मी लेखक के घरों पर छापामारी एवं गिरफ्तारी के खिलाफ सीपीएम दरभंगा जिला कमेटी की ओर से कर्पूरी चौक से नाका 6 चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च कर्पूरी चौक बच्चा वार्ड इमरजेंसी होते हुए नाका छ पहुंचा।

उसके बाद पुनः कर्पूरी चौक पहुंचकर सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिनेश झाकी अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहा कि कल दिल्ली में न्यूज क्लिक के पत्रकारों लेखक रंगकर्मी के घरों पर छापामारी की गई लैपटॉप और स्मार्टफोन जप्त किया गया कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया इसकी पार्टी करी शब्दों मेंनिंदा करती है। किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस यह कार्रवाई की है इसकी भी जांच की मांग करती है।

उन्होंने कहा कि यह घटना जनतंत्र एवं संवैधानिक अधिकार अभिव्यक्ति पर एक और क्रूर हमले है नरेंद्र मोदी 2024 के चुनाव से घबराए हुए हैं जिसके कारण हमले कर रहे हैं यह हमला तानाशाहीका का एक और नमूना है इस तनाशाही के खिलाफ सीपीएम संघर्ष तेज करेगी।

सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकार रंगकर्मी लेखक पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास है।
लैपटॉप मोबाइल एवं अन्य सामान पत्रकारों के जप्त किया गयापत्रकारों और लेखकों के घरों पर छापामारी बहुत ही निंदनीय है। सरकार के जनविरोधी नीतियों सांप्रदायिकता के खिलाफ बोलने वाले व्यक्तियों पर हमलेतेज हो रहे हैं। सरकार संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। इस हमले के खिलाफ 10 अक्टूबर को पोलो मैदान ऑडिटोरियम हाल प्रेक्षागृह में संविधान लोकतंत्र बचाओ नागरिक जन सम्मेलन आयोजित की गई है।

नागरिक जन सम्मेलन को महान इतिहासकार चिंतक वामपंथके सबसे बड़े नेता पूर्व सांसदसीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी संबोधित करेंगे। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि कल दिल्ली पुलिस द्वारा रंग कर्मी लेखक पत्रकार पर पुलिस की कार्रवाई संवैधानिक लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। केंद्र सरकार लगातार स्वतंत्र पत्रकारो पर हमला कर रही है इसके खिलाफ पूरे जिले में व्यापक संघर्ष तेज किया जाएगा।

प्रतिवाद मार्च को गोपाल ठाकुर, नथनी कुमार झा, नीरज कुमार, गणेश महतो, अजीत पासवान, रानी देवी, आरती देवी, सुशीला देवी तथा तबस्सुम आदि ने संबोधित किया।