सी० एम० कॉलेज में उर्दू का दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार।

#MNN@24X7 दरभंगा, उर्दू भाषा एवं साहित्य से जुड़े व्यक्तियों केलिए यह हर्ष की सूचना है कि अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू कवि मीर तकी मीर, जिन्हें साहित्य जगत में “खुदा-ए-सुख़न” कहा जातता है उनकी तीन सौ साला जश्न जयंती के अवसर पर दिनांक 9-10 अक्टूबर को दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होने जा रहा है। यह सेमिनार ऑफ लाईन एवं ऑन लाईन दोनों रूप में होगा जिसमें दो दर्जन से अधिक साहित्यकार एवं कवि शामिल हो रहे हैं।

उदघाटन सत्र में उर्दू के व्योवृद्ध कवि, साहित्यकार एवं आलोचक प्रो० अब्दुल मन्नान तर्जी, हिन्दी भाषा के साहित्यकर एवं आलोचक प्रो० चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, “मीर के फन एवं शख्सियत” पर अपने विचार रखेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य सी०एम० कॉलेज करेंगे। सेमिनार की तैयारी पूरी हो चुकी है और सभी साहित्यकारों को सेमिनार की विस्तृत जानकारी एवं निमंत्रण भेज दिया गया है।

कॉलेज प्रबंधन ने दरभंगा एवं आस पास की उर्दू आबादी से गुजारिश की है कि इस अदबी प्रोग्राम में सम्मिलित होकर मीर तकी मीर जैसे कवि पर होने वाले सेमिनार लाभांवित हों। खास कर उर्दू शोधकर्ताओं के लिए बहुत लाभदायक होगा। इस अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार में देश एवं विदेश के लगभग 22 शोधकर्ता आलोचक एवं साहित्यकार मीर तकी मीर पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।