इग्नू के सी एम कॉलेज केन्द्र की सैद्धांतिक एवं विलिस की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त- डा शंभू शरण।

इग्नू- नामांकन, टर्म इंड परीक्षा, असाइनमेंट, परीक्षा परिणाम व प्रायोगिक परीक्षा आदि हेतु छात्र इग्नू- वेबसाइट का नियमित करें सर्च- डा राजीव कुमार।

इग्नू के सभी केन्द्रों के सभी कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 9 सितंबर तक विस्तारित- डा चौरसिया।

सी एम कॉलेज, दरभंगा में संचालित इग्नू की सैद्धांतिक एवं विलिस की प्रायोगिक परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह तथा सहायक निदेशक डॉ राजीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीधे परीक्षा हॉल में पहुंचकर भौतिक जांच की तथा परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया, सहायक समन्वयक- डा शिशिर कुमार झा, डा कीर्ति चौरसिया, शंभू मंडल व प्रशांत कुमार झा, वीक्षक- डा सविता कुमारी, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार व डा कमल कुमार राम, इग्नू कर्मी- त्रिलोकनाथ चौधरी, सुरेश पासवान, उमाशंकर तथा रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।

परीक्षाओं के निरीक्षण के उपरांत वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने कहा कि सी एम कॉलेज सहित अन्य केन्द्रों पर इग्नू की संचालित परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त हो रही है। इग्नू की टर्म इंड परीक्षा जून- 2022 गत 22 जुलाई से सभी केंद्रों पर संचालित है जो 5 सितंबर, 2022 को संपन्न होगी, जबकि सी एम कॉलेज में संचालित विलिस की प्रायोगिक परीक्षा 29 अगस्त से प्रारंभ होकर 5 सितंबर को समाप्त होगी।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने कहा कि इग्नू नामांकन, टर्म इंड परीक्षा, असाइनमेंट, प्रायोगिक परीक्षा तथा परीक्षा परिणाम सहित अन्य सभी जानकारियों के लिए छात्र इग्नू की मुख्य वेबसाइट www.ignou.ac.in तथा इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा का वेबसाइट www.rcdarbhanga.ignou.ac.in को नियमित सर्च करते रहें।

इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि इग्नू की परीक्षा उच्चाधिकारियों के दिशा- निर्देश का अक्षरस: पालन करते हुए संपन्न कराया जा रहा है। वहीं इग्नू में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तारीख 9 सितंबर तक विस्तारित की गई है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक उठाना चाहिए। कोई भी इच्छुक व्यक्ति कार्यालय अवधि में सी एम कॉलेज आकर जानकारी प्राप्त कर सेन्टर कोड 0522 पर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं।सी एम कॉलेज, इग्नू केन्द्र पर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।