छात्रो ने लाइब्रेरी में किताब नही मिलने व नामाकन में कठिनाई होने की समस्या आइसा नेताओ के पास रखा।

दरभंगा 3 सितंबर, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) राष्ट्रीय अभियान के तहत सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो नारों के साथ आइसा ने आज दूसरा दिन सीएम कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। सीएम कॉलेज में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं आइसा से जुड़ रहे है।

सदस्यता अभियान में आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, संदीप कुमार, राजू कर्ण, सबा रौशनी, ओणम कुमारी शामिल थी।

इस अवसर पर आइसा नेताओ ने कहा कि छात्र-छात्रा सदस्यता लेने के दौरान बताया कि पुस्तकालय में किताब नही रहता है। और रहता है तो छात्र-छात्राओं को देने में आनाकानी किया जाता है। नामाकन के नाम पर अवैध वसूली किया जाता है। एससी एसटी छात्र व छात्राओं को सरकार के द्वारा फीस माफ की घोषणा था लेकिन आज विवि द्वारा इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसको लेकर जल्द ही एक ज्ञापन कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंपा जाएगा।