#MNN@24X7 दरभंगा, 20 नवम्बर। सूक्ष्म सिंचाई एवं जैविक खेती विषय पर 19 से 24 नवम्बर 2022 तक *मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विस मास रांची झारखंड मे 06 दिवसीय राज्य के बाहर किसान प्रशिक्षण-सह-परिभ्रमण कार्यक्रम में आत्मा, दरभंगा के द्वारा 25 प्रगतिशील किसानों को भाग लेने हेतु भेजा गया।
परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा ने कहा कि जैविक खेती से मिट्टी पर्यावरण और मानव के स्वास्थ्य की सुरक्षा होती है, जबकि माइक्रो इरिगेशन से पानी औरजबकि सिंचाई से पानी और खाद की बचत होती है, फसल की गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होती।
पूर्णेन्दु नाथ झा ने कहा कि छह दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से अपने खेतों में भी इसका प्रयोग करना सीखेंगे, जिससे उत्पादन उत्पादकता और फसल की गुणवत्ता में गुणात्मक बदलाव आएगी।