#MNN@24X7 दरभंगा। श्री श्री 108 माँ दुर्गा पूजा समिति,सैदनगर, बाकरगंज, लहेरियासराय की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर सोमवार की सुबह कुँवारी कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गई। यहाँ 50 वर्षो से दुर्गा पूजा अर्चना होती हुई आ रही है। इस अवसर पर समिति की ओर से निवर्तमान मेयर , मुन्नी देवी का स्वागत करते हुए चुन्नी माला, व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा प्रत्येक साल धूमधाम से स्थानीय युवाओं द्वारा उनकी मेहनत से कलश शोभायात्रा और दुर्गा पूजा मनाई जाती है लोहिया चौक से बाकरगंज, दारुभट्टी चौक, गायत्री मंदिर होते हुए अभंडा होते हुए कलश शोभायात्रा एकमी तक जाएगी। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।
पूजा समिति के द्वारा इस बार स्वर्ण जयंती (50 साल) पूजा के पूरे होने पर शानदार दुर्गा पूजा मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज यह शानदार कलश शोभायात्रा भी निकाली गई।
26 Sep 2022
