#MNN@24X7 दरभंगा, 17 नवम्बर – चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत पाँचवें दिन शुक्रवार को स्कूल जा रहे ग्रामीण बच्चों की ओर से जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद राजीव रौशन व प्रशासनिक पदाधिकारियो को दोस्ती बैंड बाँधकर दोस्ती की शुरुआत की गई।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि चाइल्ड लाइन भटके बच्चों का बड़ा सहारा है, लोग इससे जुड़ें किसी भी भूले-भटके बच्चे यथा – मुसीबत में पड़े बच्चे को चाइल्ड लाइन के नम्बर 1098 पर फोन कर मदद पहुचाई जा सकती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे को जो नहीं रखना चाहते हैं वो उसे जहाँ-तहाँ नहीं छोड़े, वैसे बच्चे से संबंधित जानकारी चाइल्ड लाइन को दें, बच्चा परित्यक्त करने वाले माता एवं सूचना दाता का नाम गुप्त रख कर चाइल्ड लाइन बच्चा को अपने संरक्षण में लेकर आगे की कार्यवाही करेगी।
वरीय उप समाहर्त्ता पुष्पिता झा द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व देश के अच्छे नागरिक बनकर माता/पिता का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा महिला संरक्षण पदाधिकारी अज़्मतून निशा, चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक अराधना कुमारी, परामर्शी सच्चिदानंद झा, टीम सदस्य पंकज चौधरी, राकेश कुमार, शिव प्रसाद आदि उपस्थित थे।
19 Nov 2022