लोकसभा चुनाव के बीच PK ने किया मोदी पर तंज, कहा – गांव में बैठ कर मोदी जी के 56 इंच का सीना नापने से पहले अपने बच्चों के भूख से सिकुड़ा हुआ सीना देखिए, आपको अपनी सच्चाई दिख जाएगी।
#MNN@24X7 पटना, जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि जनता को मोदी जी का 56 इंच का सीना दिख रहा है, लेकिन अपने बच्चों का भूख से सिकुड़ा सीना नहीं दिख रहा, उन्हें बिहार में बैठकर चीन का विवाद दिख रहा है पर घर में जो कमियां हैं वह नहीं दिखाई पड़ रहा है। यहां पर बच्चे भूखे पेट हैं, शरीर पर कपड़ा नहीं है, पांव में चप्पल नहीं है, यह नहीं दिखता, सिर्फ ‘जाति’ दिखती है। पीके ने कहा कि जब तक लोग सही उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे तब विकास संभव नहीं है। बिहार के युवा या तो बेरोजगार हैं या कहीं मजदूरी कर रहे हैं।
स्कूल में बच्चों की पढ़ाई देखने नहीं जाएंगे मगर 1 कोई नाचने वाला आ जाए 10 हजार से भी अधिक भीड़ नाच देखने के लिए खड़ा हो जाएगा: प्रशांत किशोर।
जन सभा में बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप यहां जितने लोग आए हैं, कभी आप अपने बच्चों की शिक्षा देखने के लिए विधालय गए कि वो पढ़ रहे हैं कि नहीं पढ़ रहे हैं? आपके गांव में बस 1 नाचने वाला आ जाए तो पूरे गांव और उसके अगल-बगल के लोग लगभग 10 हजार की संख्या में भीड़ लगाकर नाच देखने आ जाएंगे। आपके बच्चें पढ़ भी रहे हैं कि नहीं ये देखने आप स्कूल नहीं जाएंगे ये बिहार की सच्चाई है। आपके बच्चें अगर पढ़ाई करेंगे ही नहीं तो किसी को भी आप MP बना दीजिये या MLA बना दीजिए आपके बच्चों की भविष्य कभी बेहतर नहीं हो सकता। उसे जीवन भर मजदूरी ही करना पड़ेगा।