-सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छ एवं सहयोग भावना के साथ करना चाहिए काम

-क्वालिटी डेवलपमेंट पर हुई चर्चा

#MNN@24X7 मधुबनी/23 मार्च, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल हेल्थकेयर के द्वारा सदर अस्पताल के फैब्रिकेटेड अस्पताल के परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ ऋषि कांत पांडे ने की. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए व्यवहार परिवर्तन एवं समूह निर्माण के विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

डीएम ने कहा कि सभी कर्मियों को स्वच्छ एवं सहयोग भावना के साथ काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि सुबह के साथ काम करने से लक्ष्य प्राप्ति काफी सुलभ हो जाता है उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने कार्य के दौरान अपने स्थान को अपने कार्य पर ही केंद्रित करें.

सिविल सर्जन डॉ. ऋषि कांत पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार करें जिसमें मरीजों को अच्छे परिवेश का अनुभूति हो कार्यक्रम में उपस्थित फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक डॉ अनुपम झा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के बातों में ध्यान में रखकर काम करने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम के अंत में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ भी दिलाया गया बाद में बैलून उड़ा कर सुबह कार्य को प्रस्तुत किया गया

क्वालिटी डेवलपमेंट पर हुई चर्चा :

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्वालिटी डेवलपमेंट पर आधारित था कार्यशाला में मुख्य रूप से जिले के सभी अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ चिकित्सक सहित कर्मी के बर्ताव कैसा होना चाहिए इसको लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई जिलाधीकारी ने बताया कि ऐसे आयोजन में कर्मियों के बीच समन्वय की स्थिति बनती है साथ ही मरीजों व चिकित्सकों के आपसी रिश्ते बेहतर होते हैं उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में दूर-दूर से मरीज अपनी बीमारी को लेकर पहुंचते हैं कई बार उन्हें जानकारी के बाद में बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ ही कर्मियों के द्वारा विशेष चिकित्सक से मिलवाने की प्राथमिकता होनी चाहिए.

मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राजीव रंजन, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार मंडल, जिला लेखा प्रबंधक अभिनव सिंहा, पीरामल के जिला प्रतिनिधि अभय कुमार, ललन कुमार सिंह, गांधी फेलो के शुभम, आशीष, मुदित, रितिका, माधुरी, स्मिता, आशुतोष, विद्या आदि मौजूद थे.