हिंदी दिवस के सुअवसर पर नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार)के तत्वावधान में स्थानीय लहेरियासराय के आनंदपुर स्थित “इंग्लिश जंक्शन” के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
दरभंगा। आज 14 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाली “हिंदी दिवस/ पखवारा” संबंधी इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सीएम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अतिथि व्याख्याता व राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, इतिहासकार, साहित्यकार व समाजसेवी श्री ललित झा ने किया ।
मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रुप में बोलते हुए श्री झा ने कहा कि हिंदी ही एक मात्र भाषा है जिसमें भारत की आत्मा बसती है और इसके सहारे ही हम अपनी जड़ों एवं संस्कृति को याद कर सकते हैं।उन्होंने हिंदी की ऐतिहासिकता, संवैधानिक विकास, राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी का योगदान एवं हिंदी की समसामयिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भाषा विज्ञान की दृष्टि से आज भी विश्व की सभी प्रमुख भाषाओं की तुलना में हिंदी अधिक व्यवस्थित व समृद्ध भाषा है । इस भाषा के प्रति संवेदनशील होकर अपनी अस्मिता की रक्षा करना हम सब भारतीयों का परम कर्तव्य है ताकि हम अपने संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन कर सकें ।
अपने कैरियर को बनाने के क्रम में अथवा ज्ञानवर्धन की दृष्टि से भले ही अंग्रेजी सहित अन्य भाषा को पढ़े, जानें एवं उसका सम्मान करें पर हमारी प्रतिबद्धता हमेशा हिंदी भाषा के प्रति रहनी चाहिए क्योंकि यह हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं मातृभाषा भी है। यह बात हायाघाट प्रखंड नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक श्री प्रशांत कुमार झा ने विशिष्ट वक्ता के रूप में कही ।
कार्यक्रम संचालन के दौरान आयोजक मंडल के प्रतिनिधि व स्वयंसेवी तारडीह प्रखंड श्री सुधा नंदन झा ने हिंदी के विविध पक्षों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए इस दिशा में युवाओं को आगे आने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने इस दिशा में नेहरू युवा केंद्र की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की
संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता इंग्लिश जंक्शन के निदेशक श्री राकेश झा ने की । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री झा ने वर्तमान संदर्भ में हिंदी का महत्व एवं इसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत विचार व्यक्त किए एवं हिंदी की वैज्ञानिकता से छात्रों को रूबरू कराया उन्होंने हिंदी भाषा के सहारे एक भाषा,एक राष्ट्र के माध्यम से भारत को एकजुट होने की अपील की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता रखा गया जिसमें कुल 12 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समस्त प्रतिभागियों में निशा कुमारी प्रथम, राधा कुमारी ने द्वितीय तथा नीतू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें मुख्य अतिथि के हाथों मैडल व कप से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
अन्य प्रतिभागी मीनाक्षी, शिवानी, शांभवी, सादिया, सविता, केशव, मुरारी, अयूब व स्वाति को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में स्थानीय स्वयंसेवक श्री प्रशांत झा जी का सहयोग प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री सुधा नंदन झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बजरंग दल दरभंगा के प्रतिनिधि मनीष सिंह ने किया ।