दरभंगा।दिनांक 07/04/2022 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग और विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रो० राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कई विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान स्नातकोत्तर हिंदी की तृतीय छमाही की छात्रा स्नेहा कुमारी को, द्वितीय स्थान स्नातकोत्तर हिंदी की प्रथम छमाही के छात्र दर्शन सुधाकर को और तृतीय स्थान एम०बी०ए० विभाग की छात्रा श्वेता कुमारी को प्राप्त हुआ। निर्णायकों की भूमिका में हिंदी विभाग के डॉ० सुरेंद्र प्रसाद सुमन, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ० राजीव कुमार और भूगोल विभाग के डॉ० अनुरंजन थे| राहुल सांकृत्यायन की प्रगतिशील चेतना को याद करते हुए हिंदी विभाग के आचार्यों ने साहित्यकार भैरव प्रसाद गुप्त को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। इस अवसर पर वरीय शोधप्रज्ञ कृष्णा अनुराग, अभिषेक कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र दास,कनीय शोधप्रज्ञ समीर कुमार, मंजू सोरेन, शिखा सिन्हा, पुष्पा कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
07 Apr 2022