कार्यक्रम में 09 दिसम्बर के राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दी जाएगी जानकारी।

#MNN@24X7 दरभंगा, अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री रंजन देव द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला सत्र न्यायाधीश, दरभंगा के निर्देश के आलोक में अक्टूबर माह में दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जारूकता किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 01 अक्टूबर (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से केवटी प्रखण्ड के लदारी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
    
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता राधा कुमारी, मोबाईल नम्बर – 7739480692 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक नीलाम्बर मिश्रा द्वारा नालसा योजना, 2015 (बच्चों की सुरक्षा के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवाओं) के संबंध में, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम,2013 यथा – POSH अधिनियम, 2013 के बारे में, बिहार मोटर वाहन (संशोधित-1) नियमावली, 2021 के बारे में, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (वरिष्ठ नागरिक दिवस)के तहत वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किए गए अधिकार और लाभ के बारे में, मध्यस्थता, लोक अदालत एवं फ्रंट ऑफिस के बारे में, बाल श्रम एवं जे.जे.(किशोर न्याय) अधिनियम एवं पोस्को अधिनियम के बारे में तथा 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।