#MNN@24X7 दरभंगा, 30 सितम्बर 2022 :- सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा आशीष आनन्द द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (Pipal Tree Ventures Pvt.Ltd) द्वारा 07 अक्टूबर(शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 04ः00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
    
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा ट्रेनी (TRAINEE)/हेल्पर (HELPER), मशीन ऑपरेटर (MACHINE OPERATOR), कटर (CUTTER)/टेलर (TAILOR)/पैकर्स (PACKERS) एण्ड स्टीवर्ड्स (STEWARDS) के लिए कुल 320 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कर का आयोजन किया गया है, जिसमें 05वीं पास से 12वीं पास आई.टी.आई. पास एवं उससे ऊपर (5th to 12th I.T.I Pass and above) उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक निर्धारित है।
  
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल अभ्यर्थियों को 8,550-14,400 रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नोएडा, फरीदाबाद एवं तामिलनाडू (Nodia, Faridabad & Tamilanadu) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।
  
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना *बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र* के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि *जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।