विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार पिछले 2 वर्षों की तरह ही आगे भी हमलोग करेंगे बेहतरीन कार्य- प्रति कुलपति।

स्वागत- सम्मान करते हुए कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा के प्रति कुलपति के रूप में 2 वर्ष पूरा होने पर कुलपति कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त स्वागत- सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा पाग- चादर, मखान- माला, पुष्पगुच्छ, फूल- माला व स्मृति- चिह्न आदि से उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति ने केक काटकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित व्यक्तियों का मुंह मीठा कराया। वहीं विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में कर्मियों ने स्मृतिचिह्न के रूप में बुद्ध का छायाचित्र प्रदान कर प्रति कुलपति का सम्मान किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा को 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने हेतु बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके द्वारा संपादित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कोरोना काल में ऑनलाइन वर्ग- व्यवस्था तथा स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र- छात्राओं के लिए केन्द्रीय कृत ऑनलाइन वर्ग व्यवस्था, नैक की तैयारी तथा परीक्षा संचालन आदि कार्यों हेतु प्रति कुलपति का धन्यवाद किया।

कुलपति ने प्रति कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों से इसी तरह अपनी पूरी क्षमता एवं उत्साह से विश्वविद्यालय के कार्यों में सहयोग देने की बात कही।

कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए प्रति कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार 2 वर्षों की तरह ही हमलोग आगे भी बेहतरीन कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कुलसचिव को कर्मठ एवं अच्छे कार्यों के कर्ता के रूप में प्रकाश डालते हुए अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में संपादित शैक्षणिक कार्यों, स्नातक तृतीय खण्ड के जीएस वर्ग संचालन तथा केन्द्रीयकृत ऑनलाइन वर्ग व्यवस्था की विस्तार से चर्चा की।

कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने सबके सार्थक सहयोग से विश्वविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विश्वविद्यालय में बेहतरीन कार्यों के सम्पादन हेतु सबको बधाई एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन दूरस्थ शिक्षा के निदेशक प्रो अशोक कुमार मेहता ने किया। इस अवसर पर वित्त पदाधिकारी सह वित्तीय सलाहकार कैलाश राम, कुलानुशासक प्रो अजयनाथ झा, डॉ अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो बिमलेन्दु शेखर झा, डॉ अवनि रंजन सिंह, आइक्यूएसी के निदेशक डा जिया हैदर, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, विकास पदाधिकारी प्रो सुरेन्द्र प्रसाद, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया, मानविकी संकाय के डीन प्रो ए के बच्चन, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डा गीतेन्द्र ठाकुर, उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, अभियंता मो इकबाल, कुलपति के निजी सचिव मो अली अशरफ जमाल, प्रति कुलपति के निजी सहायक प्रणव कुमार तथा मुरारी झा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

तत्पश्चात उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान के नेतृत्व में स्थापना शाखा के कर्मी- प्रमोद कुमार ठाकुर, सुरेश कुमार मंडल, डा नरेश राम, डा नरेश कुमार महतो, विश्वनाथ ठाकुर, माधव नारायण झा, शंकर पासवान, सुरेन्द्र मंडल, चन्द्र कुमार, सुमित कुमार तथा राजा कुमार आदि ने प्रति कुलपति कार्यालय जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ, फूल- माला आदि से सम्मानित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया तथा प्रति कुलपति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपने कार्यकाल का 2 वर्ष पूरा करने हेतु बधाई दिया।