दरभंगा जिला के चिन्हित पांच स्थलों पर होगा शिविर का आयोजन।

दरभंगा, 03 सितम्बर 2022 :- सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा नूपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारत सरकार की एडीप योजना एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना अंतर्गत जीवन सहायक उपकरण/ कृत्रिम अंग वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 05 सितंबर से 2022 से दरभंगा जिला के 05 चयनित स्थलों पर किया जा रहा है।

इस शिविर में लाभुकों को निःशुल्क सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया जाएगा। पुनः शिविर आयोजित कर ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांग जन हितु किट, नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए किट, कृत्रिम अंग आदि उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों हेतु पात्रता- दिव्यांग का प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक), आधार कार्ड/ वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र में मासिक आय 22500 रुपये या उससे कम एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक हेतु पात्रता निम्नलिखित है- आधार कार्ड/ वोटर आईडी, आयु 60 वर्ष या उससे अधिक, आय प्रमाण पत्र में मासिक आय 15000 या उससे कम एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।

गौरतलब है कि 05 सितंबर से 06 सितंबर तक पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक दरभंगा क्लब में  हायाघाट, हनुमाननगर, केवटी, बहादुरपुर, सदर दरभंगा एवं बहेड़ी प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
       
वही 07 सितंबर को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक प्रखण्ड परिसर, बेनीपुर में मनीगाछी एवं बेनीपुर प्रखण्ड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
       
08 सितंबर से 09 सितंबर को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक प्रखंड परिसर बिरौल, में बिरौल,गौड़ाबौराम कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
     
10 सितंबर से 12 सितंबर को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक प्रखंड परिसर अलीनगर, में अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह एवं किरतपुर प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है एवं 13 सितंबर से 14 सितंबर तक पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक प्रखंड परिसर सिंहवाड़ा में, जाले एवं सिंहवाड़ा प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।