दरभंगा, 13 अक्टूबर 2022 :- जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन के कार्यालय कक्ष में एम्स निर्माण के संबंध में कार्यपालक निदेशक एम्स दरभंगा श्री माधवानंद कर की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से बारी बारी से किये जा रहे कार्य की जानकारी ली।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि बीएमएसआईसीएल द्वारा कराए जाने वाले कार्य की प्रगति धीमी है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाई जाए।
मिट्टी भरने एवं खाली किए गए भवनों को ध्वस्त करने का कार्य हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया तथा पथ निर्माण विभाग के पुराने खाली क्वार्टर को भी तत्काल ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बीएमएसआईसीएल को शीघ्र नया हॉस्टल बनाने का निर्देश दिया, ताकि पुराने हॉस्टल को खाली कराकर एम्स को दिया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, डीएमसीएच के प्राचार्य कृपा नाथ मिश्र एवं अधीक्षक हरिशंकर मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय,महाप्रबंधक बीएसएनल दरभंगा, डाक अधीक्षक डीएमसीएच शाखा दरभंगा, उप महाप्रबंधक बीएमएसआईसीएल दरभंगा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी दरभंगा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दरभंगा, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति दरभंगा,मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक डीएमसीएच दरभंगा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।