#MNN@24X7 दरभंगा,22 अक्टूबर- समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण, दुर्घटना रहित संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धनतेरस के दिन से ही दीपावली का पर्व प्रारंभ हो जाता है और धनतेरस के दिन बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करते हैं इसलिए शहरी क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी जाए, बड़े आभूषणों के दुकानों के समीप पुलिस बल की तैनाती की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष ध्यान देंगे कि कोई व्यक्ति बिना कारण असमय या रात्रि में घूम तो नहीं रहा है, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसे थाने में डिटेन किया जाए।
उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं सरकार के मार्गदर्शिका के अनुकूल ही पर्यावरण अनुकूल पटाखों की बिक्री लाइसेंस धारी दुकानों द्वारा की जाएगी।
रिहायशी इलाके में किसी भी प्रकार के विस्फोटक का निर्माण नहीं किया जाएगा, यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो संबंधित थाना उसे बंद करा कर वहां के विस्फोटक पदार्थों का सुरक्षित निष्पादन कराए।
पटाखा बेचने वाले अपने पास अग्निशमन की व्यवस्था रखेंगे जिसमें पानी, बालू शामिल है।
उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रायः देखा जाता है कि कम उम्र के बच्चे पटाखे को हाथ मे रखकर उसके पलीता में आग लगाकर फेकते हैं, फेंकने में देर होने पर हाथ जलने की घटना घटित होती है। इसलिए सुरक्षित तरीके से ही पटाखे उड़ाए जाएं, भीड़-भाड़ वाले इलाके में पटाखा न छोड़ा जाए। 75 डेसिबल से अधिक आवाज वाला पटाखा न उड़ाया जाए, इससे हृदय रोग वाले को कठिनाई होती है।
उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार तथा डीएमसीएच को दीपावली के दौरान वर्ण वार्ड तथा इमरजेंसी वार्ड चालू हालत में रखने का निर्देश दिया।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर अग्निशमन की गाड़ियां तैयार हालत में रखने के निर्देश दिए। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को कहा।
छठ पर्व की तैयारी को लेकर दरभंगा नगर निगम के नगर प्रबंधक को शहरी क्षेत्र के सभी बड़े तालाबों सहित चिन्हित 93 छठ घाटों की साफ-सफाई, घाट निर्माण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने के साथ ही रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा।
खतरनाक घाटों पर बैरकेडिंग करा कर लाल निशान लगाने के निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाटों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं पीओ को पंचायत राज के निर्वाचित स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर दुर्घटना रहित छठ घाट का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी छठ पूजा समितियों के साथ बैठक कर ली जाए। उनके साथ समन्वय स्थापित कर छठ घाट के साथ सफाई करा दी जाए।
छठ पर्व के दिन छठ घाट पर पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही निजी नाव का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को पानी में नहीं जाने दिया जाए, सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए कपड़े का घेरा बनाकर अस्थायी कक्ष का निर्माण कराया जाए यथासंभव अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करा ली जाए।
बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी को नदी घाटों सहित छठ घाटों का तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सभी छठ घाटों का सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया तथा गहरे पानी में बैरिकेडिंग करा लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी छठ घाटों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। नगर निगम, नगर निकाय ,बीडीओ व सीईओ को छठ घाटों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष का निर्माण करवाने के भी निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाष नम्बर – 06272-240600 है 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।
बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धनतेरस के दिन से ही गश्ती खासकर मोटरसाइकिल गश्ती बढ़ा दी जाए। दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने की परम्परा है, जुआ खेलने के बड़े स्थलों के संबंध में आसूचना संग्रह कर ली जाए तथा वहाँ छापेमारी की जाए, सड़कों पर ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर नशेड़ियों को पकड़ा जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, वरीय उप समाहर्ता गौरव शंकर एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।