दाँया कमला-बलान तटबंध के समीप के हैं ये गाँव।

दरभंगा, 23 सितम्बर 2022 :- मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा द्वारा 26 अक्टूबर ( बुधवार) व 27 अक्टूबर (गुरुवार) को दायाँ कमला बलान  तटबंध के समीप के 11 गाँवों में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। 27 अक्टूबर के अपराह्न 3:35 बजे सल्हा बुजुर्ग ग्राम में जीवछ- कमला नदी पर निर्माणाधीन पुल व एंटी फ्लड सलूइस गेट का निरीक्षण करेंगे।
    
26 अक्टूबर 2022 को वे पूर्वाह्न 10:50 बजे दायाँ कमला बलान तटबंध के समीप के गाँव पिपराघाट, 11:45 बजे क्वार पट्टी, 12:25 बजे मध्याह्न में सिमरिया ढाला,  1:00 बजे अपराह्न में रही टोल, 1:40 बजे अपराह्न में कैथवार, 4:00 अपराह्न में ठेंगहा, 5:10 बजे अपराह्न में दायाँ कमला बलान तटबंध के समीप के रसियारी गाँव में आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे।
    
27 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:15 बजे दायाँ कमला बलान तटबंध के समीप के बाथ गाँव में, 12:05 बजे मध्याह्न कोठराम में, 1:00 अपराह्न में सतिघाट अवस्थित शंकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल पहुचेंगे। 2:20 बजे अपराह्न दायाँ कमला बलान  तटबंध के समीप के केवट गावां में, 3:10 बजे अपराह्न में वे दायाँ कमला बलान  तटबंध के समीप के
फुहिया (समस्तीपुर) में जन संबोधन करेंगे।
   
27 अक्टूबर 2022 के ही अपराह्न 3:35 बजे सलहा बुजुर्ग ग्राम में जीवछ- कमला नदी पर निर्माणाधीन पुल व एंटी फ्लड सलूइस गेट का निरीक्षण करेंगे।
    
इसके उपरांत अपराह्न 4:25 बजे सलाह बुजुर्ग से कुशेश्वरस्थान, बिरौल, बेनीपुर होते हुए मझौरा बिंदेश्वर स्थान पहुंचेंगे अपराह्न 6:55 बजे लगमा गांव (कुटी) अवस्थित श्री श्री 108 नवयुवक काली पूजा समिति के कार्यक्रम में शामिल होंगे।