#MNN@24X7 दरभंगा, कल दरभंगा जिला मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सभी प्रखंडों में मुखिया महासंघ की बैठक हुईं हैं। जिसमें सभी मुखियागण की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अपने मांगो के समर्थन में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल करते हुए 22 अगस्त को प्रखण्ड मुख्यालय एवं 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया हैं।
वहीं इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम, बैठक व अन्य कार्यों का संपूर्ण बहिष्कार होगा। वहीं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इस पूरे आंदोलन में हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत्त 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौप जाए, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ब्रेडा असफल हो चुके इस पुणे ग्राम पंचायत को सौप जाए, पंचायत सरकार भवन के निर्माण में पूर्व में ही LAEO असफल हो चुकी है इसे LAEO से हटाकर ग्राम पंचायत को क्रियान्वन का जिम्मा दिया जाए, मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य पूरी तरह बाधित है इसे पीएचडी से हटाकर पुनः वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति को दिया जाए, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ता बढ़ोतरी की जाए मुखिया 10000 उप मुखिया 7000 वार्ड सदस्य 5000 प्रतिमाह दिया जाए, ग्राम पंचायत के मुखिया को उसकी सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार उनके मांग पर आर्म्स का लाइसेंस दिया जाए, पंचायत में बंद पड़े कबीर अंत्येष्टि योजना को चालू किया जाए, सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को गति प्रदान किया जाए, ग्राम पंचायत को पुनः जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार दिया जाए, अपराधियों द्वारा हत्या कर दिए गए मुखिया के परिजनों को सरकार 50 लाख का मुआवजा व स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को सजा दिलवाई जाए, ग्राम पंचायत में कार्यरत कर्मियों को वेतन विवरण उपस्थिति पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किया जाए इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए, ग्राम पंचायतों को राजस्व वसूली का हिस्सा सभी मदों से उपलब्ध कराई जाए, मनरेगा में ग्राम पंचायत को प्रशासनिक अधिकार पंचायती राज विभाग तथा पंचायत ग्राम पंचायत को भुगतान का अधिकार दिया जाएगा, मनरेगा में NMMS का प्रयोग मजदूरों के हितों में नहीं है आज भी ग्राम पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है इसका निदान करें मजदूर को बाजार अनुसार दर निर्धारित किया गया तथा भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, पंचायतों को अधिकार भागीदारी सुनिश्चित किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने की कारवाई की जाए।
अलग अलग प्रखण्डों में बैठक की अध्यक्षता वहाँ के अध्यक्ष ने की। बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्याम नंदन यादव, हायाघाट अध्यक्ष राज कुमार चौधरी, हनुमाननगर अध्यक्ष रामजी राम, जिला कार्यकारिणी सदस्य इंदु देवी, जिला संरक्षक अहमद अली तमन्ने, संरक्षक अंजनी कुमार झा, प्रखंड अध्यक्ष बहेरी सुरेंद्र यादव, मुखिया नागेश्वर पासवान, कामदेव यादव,अध्यक्ष अलीनगर विप्लव चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य चंद्रावती देवी, बेनीपुर अध्यक्ष फिरोज, सिहवाड़ा अध्यक्ष पप्पू चौधरी, सदर प्रखंड अध्यक्ष भूषण यादव, जाले प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्र, केवटी प्रखंड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, बिरौल प्रखंड अध्यक्ष सरोज चौधरी, मनीगाछी प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, घनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, कुशेश्वरस्थान प्रखंड अध्यक्ष छेदी राय उर्फ़ सीके ह्यूमन, विमल चन्द्र खां आदि ने अपने-अपने प्रखंडों में बैठक का नेतृत्व किया।