#MNN@24X7 दरभंगा। 15 नवम्बर। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा में 22 नवम्बर को टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज द्वारा YOUTH EMPLOYMENT PROGRAMME (YEP) का शुभारंभ किया जायेगा।
      
नियोजन पदाधिकारी, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा में पहली बार टाटा जैसी दिग्गज कम्पनी के सी.एस.आर. (C.S.R) के माध्यम से प्रशिक्षण उपरान्त नियोजन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि YOUTH EMPLOYMENT PROGRAMME (YEP) का जन्म Tata Affirmative Action Programme (TAAP) से हुआ है, जो कि 2010 से उनके सी.आर.एस. (CSR) का एक अभिन्न अंग रहा है।
    
उन्होंने कहा कि वाई.ई.पी. (YEP) में प्रशिक्षण के उपरान्त अभ्यर्थी न सिर्फ टी.सी.एस. (TCS) बल्कि उनके जैसी दूसरी और बड़े कम्पनियों में नियोजन हेतु योग्य हो जायेंगे। कहा कि आधुनिक भारत में रोजगार एक अहम मुद्दा बन चुका है।
     
उन्होंने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा सतत् प्रयासरत है कि टी.सी.एस. (TCS) के अलावा आई.बी.एम. माइक्रोसॉफ्ट IBM, Microsoft जैसी कम्पनी भी जिले में बच्चों को जरूरी कौशल व नियोजन प्रशिक्षण देकर युवाओं को बेहतरीन रोजगार प्राप्त करवाये।
    
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम लिए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय,भारत सरकार एवं आई.आई.एम. – विशाखापटनम द्वारा प्रतिनियुक्त महात्मा गाँधी नेशनल फेलो (MGNF), दरभंगा शशि रंजन बीते कुछ दिनों से काफी काफी प्रयासरत रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले के छः महाविद्यालयों को पत्र लिखा गया है, जिसमें चार महाविद्यालयों ने बढ़कर रूची दिखाई। कहा कि जिले के सी.एम. साईस कॉलेज, एम.एल.एस.एम. कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज एवं मिल्लत कॉलेज से लभगभ 170 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराते हुए अपने रोजगार व कौशल प्रशिक्षण की ओर सकारात्मक कदम बढ़ाया है।
   
उन्होंने कहा कि उपरोक्त चार महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने एम.जी.एन.एफ., दरभंगा में सम्पर्क स्थापित करते हुए एक संयोजक नामित किया था, जिसके पश्चात चारो महाविद्यालयों ने इच्छुक अभ्यर्थियों की अपनी सूची साझा की है।
      
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी 22 नवम्बर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन भूतल, सरकारी आई.टी.आई. कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा में 11ः00 बजे पूर्वाह्न में टी.सी.एस. के प्रतिनिधि एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के पदाधिकारियों के समक्ष उपलब्ध करायी जाएगी।