दरभंगा, 21 नवम्बर। जिलाधिकारी,दरभंगा राजीव रौशन द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी ग्राम पंचायतों में सात निश्चय-2 अन्तर्गत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का क्रियान्वयन हेतु संसूचित है।
 
साथ ही उन्होंने कहा कि 21 नवम्बर 2022 को प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग एवं प्रधान सचिव,पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा ऑनलाईन बैठक कर उक्त योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
 
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों के माननीय मुखिया, पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों का 22 नवम्बर 2022 (मंगलवार) को 11ः00 बजे पूर्वाह्न से दरभंगा ऑडिटोरियम, नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय के समीप उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
 
उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को कहा कि उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों को अपने स्तर से सूचित करते हुए स्वंय भी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।