#MNN@24X7 दरभंगा, विश्व हिन्दू परिषद दरभंगा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने संयोजकत्व में आगामी 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक रामकथा का आयोजन हाउसिंग कॉलोनी हनुमान मंदिर पार्क में किया जाएगा। जिसके तैयारी हेतू आज हाउसिंग कॉलोनी में एक विशाल बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप में मार्गदर्शक के रूप में प्रसिद्ध संत मौनी बाबा मौजूद थे।

इस तैयारी बैठक में सर्वसम्मति से हाउसिंग कॉलोनी के लोगों ने अपनी ओर से आयोजन में सभी प्रकार से मदद सहयोग का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। लोगों को जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के दरभंगा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा की लोकप्रिय वरिष्ठ आई पिईस अधिकारी विकास वैभव जी द्वारा रामकथा आयोजन का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम का नाम धुन चौबीस घंटे का 26 नवम्बर से किया जाएगा। कलश शोभा यात्रा 27 नवम्बर को सुबह आठ बजे से कथा स्थल से निकाला जाएगा।

राम कथा समारोह में नौ दिन मिथिला क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक और गायिका अपनी प्रस्तुति देंगे। राम कथा वाचिका मानस मंदाकिनी सुश्री दिव्यांशी वृंदावन से अपने भव्य टीम के साथ पधार रही हैं। प्रख्यात शंखनांद और डमरू वादक डा० विपीन मिश्रा की भी प्रस्तुति होगी।

बैठक में पुर्व मेयर प्रत्याशी रीता सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र नारायण झा , समाज सेवी अभय कुमार झा उर्फ रून्नू झा, पुर्व एएसआई रंजीत कुमार सिंह,पुर्व शिक्षक रामबाबू चौधरी,अनील पाठक, राजू सिंह,राकेश सिंह, केस्टो सिंह,स्वामी नाथ झा, रामनाथ मिश्र,जनार्दन जी, कन्हैया चौधरी के अलावा वार्ड 48 के पार्षद सुभाष गुप्ता,पुर्व वार्ड पार्षद आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।