#MNN@24X7 बक्सर, कल बक्सर लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार मे आयोजित पार्टी का 24 वाॅ स्थापना दिवस समारोह की तैयारी समिती की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने किया।

इस बैठक में मुख्य अतिथी के रूप मे बक्सर लोजपा रामविलास के जिला प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनु सिंह जी व सह प्रभारी सुरेश पासवान भाग लिए। उनका जोरदार स्वागत किया गया। तैयारी समिती बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की लोक जनशक्ति पार्टी का का स्थापना आदरणीय स्व.रामविलास पासवान जी ने 28 नवंबर 2000 को किया था। आगामी 28 नवंबर को पार्टी का 24 वाॅ स्थापना दिवस समारोह पटना के बापू सभागार मे मनाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। 28 नवंबर को पूरे बिहार से पचास हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। उसी क्रम मे बक्सर से 2000 दो हजार से अधिक कार्यकर्ता पटना बापू सभागार मे स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। बक्सर जिला से रेलवे-स्टेशन चौसा, बक्सर, बरूना, डुमराँव, टुडीगंज व डुमराँव से हजारों-हजार कार्यकर्ता पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ ही दर्जनो चार चक्का व बस से भी कार्यकर्ता पटना स्थापना दिवस समारोह मे भाग लेगे।

तैयारी समिती बैठक मे प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, प्रवीन तिवारी, पुनम मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, बिकास कुमार पासवान, मनोज पासवान, राहुल चौबे, सोमप्रकाश पासवान, जयकिशुन पासवान, हरेराम चौबे, अप्पू उपाध्याय, राकेश पांडेय, सोनु सिंह, विजय प्रताप ओझा, ओम जी मिश्रा, प्रह्लाद मिश्रा, कन्हैया सिंह, बिकास भगत, मनोज पासवान, अजय ततवा, मुन्ना पांडेय, अनिल कुमार सिंह, छोटेलाल पासवान आदि शामिल हुए।