समस्तीपुर शहर के चीनी मिल के पास बूढ़ी गंडक नदी के तट के किनारे स्थित बस्ती में रात्रि लगभग 02.30 बजे अगलगी की घटना में 05 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया l घरों में रखे सभी खाद्यान पदार्थों के अलावा कपड़ा, बर्तन एवं नगदी भी जल कर खाक हो गया l घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिलाधिकारी , अंचलाधिकारी तथा फायर बिग्रेड को फोन कर इसकी सूचना दी l
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 04 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची l स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया l विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अंचलाधिकारी को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l अंचलाधिकारी ने विधायक को बताया कि पीड़ितों को नियमानुकूल मुआवजा मुहैया करा दी जाएगी l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने तथा रवि आनंद आदि मौजूद थे l
11 Apr 2022