दरभंगा. 28 से 31 मई तक लखनऊ में होने जा रहे प्रथम सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिये प्रदेश टीम घोषित कर दी गई है। टीम 27 मई को बिहार संपर्क क्रांति से लखनऊ जाएगी।
इससे पूर्व 9 मई को प्रशिक्षण शिविर के लिये 25 सदस्यीय टीम का चयन किया गया था। टीम को 20 से 25 मई तक प्रशिक्षित किया गया। प्रतियोगिता का सभी मैच डे नाइट होगा। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव उमर खान ने कहा कि टीम सशक्त है। किसी भी टीम से लड़ने को तैयार है। आशा है कि पिछली बार बरेली में लड़कियों ने जिस तरह रमण कप हासिल की, लखनऊ में लड़के और लड़कियां दोनों ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रहेगी। बताया कि लड़कियों की टीम के मैनेजर दिलीप भगत और लड़कों की टीम मैनेजर राजू कुमार सुमन बनाये गये हैं।
लड़कों की टीम
मिथुन कुमार, जीशान अहमद, रेहान अली खान, फैज रजा खान और आदित्य कुमार (दरभंगा), अम्मान खलील, विश्वनाथ कुमार (मुजफ्फरपुर), अरशान मुर्तुजा, फैआज अफजल हुसैन (आरा), मोहम्मद रोमान, शादाब अली खान एवं मोहम्मद फिरोज (मधुबनी)।
लड़कियों की टीम
प्रिया कुमारी (पटना), काजल कुमारी,/नेहा कुमारी (दरभंगा), प्रीति कुमारी, न्यासा कुमारी (मधुबनी), मुस्कान कुमारी, दीक्षा सिंह, अंजली कुमारी (आरा), स्नेहा कुमारी,कशिश सिंह, आंचल कुमारी (मुज्जफरपूर)
खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
बच्चों एवं बच्चियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए दरभंगा के कई वरिष्ठ खिलाड़ी एंजेल हाई स्कूल में चल रहे शिविर में पहुंचे थे। वरिष्ठ खिलाड़ियों में डॉक्टर एएन आरजू, विजय झा, शमशेर आलम शेरा, प्रदीप गुप्ता, पारस कुमार, कैलाशपति कुमार, शिवगतुल्लाह उर्फ डब्बू खान, कुमार रौशन, साजिद अहमद एवं रतीश कुमार प्रमुख थे।