दरभंगा। बिहार गृह रक्षा वाहिनी कैदराबाद दरभंगा परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गृह रक्षकों का टर्न आउट, किट परेड, परेड ,पोशाक, यातायात संचालन में संभवत नागरिकों के साथ व्यवहार यातायात में विशिष्ट अधिकारी के गणमान्य एवं मार्ग प्रशस्त करने तथा गृह दशकों के बच्चे को उच्च शिक्षा हेतु विभाग द्वारा ऋण के प्रावधानों के संबंध में श्री मनोज कुमार नाथ जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही मध निषेध को सफल बनाने हेतु असामाजिक तत्वों के विरोध व्यवहार तथा तरीका अपनाया जाए इत्यादि विशेष जानकारी दी गई इस अवसर पर। एवं दर्पण विशेष रूप से चर्चा की गई इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के लगभग 300 की रक्षक उपस्थित हुए साथ ही साथ तकनीकी प्रशिक्षण के तहत रक्षकों के परिवारों के द्वारा सिलाई एवं कढ़ाई सिखाने वाली महिला रक्षक एवं उनके परिवारों को भी संबोधित करते हुए श्री नाट ने कहा कि दरभंगा जिला में यह प्रथम अवसर है जो ऐसे कड़े सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
06 Jun 2022
