#MNN@24X7 दरभंगा, 21 मई, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन जी के द्वारा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंश भाग अन्तर्गत 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई।
डीईओ ने बताया कि 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंश भाग अन्तर्गत 86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल – 3,04,192 पुरुष ,महिला और ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिनमें 77,876 पुरुष मतदाता, 89,670 महिला मतदाता कुल – 1,67,546 मतदाताओं ने 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया*।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 86-केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नम्बर – 253 (बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी पूर्वी भाग) के कुल – 1,021 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 86-केवटी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक रहा*।
जबकि बूथ नम्बर – 86 (प्राथमिक विद्यालय, बतौल) के कुल – 406 मतदाताओं में से सिर्फ 133 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
*इस प्रकार 86-केवटी विधानसभा के 48.41 प्रतिशत पुरुष मतदाता, 62.57 प्रतिशत महिला मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, जबकि केवटी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का कुल मतदान का प्रतिशत – 55.08 रहा।*
उन्होंने कहा कि 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल – 3,24,942 पुरुष ,महिला और ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिनमें 78,814 पुरुष मतदाता, 93,730 महिला मतदाता कुल – 172,544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नम्बर – 329 (प्राथमिक विद्यालय, अतरलबेल रामचौरा) के 72.73 प्रतिशत मतदाताओं ने तथा बूथ नम्बर – 194 (रामउतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय, अहिल्यास्थान पश्चिम भाग) के 70.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 87-जाले विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक रहा*।
जबकि बूथ नम्बर – 89 (मध्य विद्यालय, बंधौली पश्चिमी भाग) के कुल – 932 मतदाताओं में से सिर्फ 311 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो सबसे कम 33.37 प्रतिशत रहा।
*इस प्रकार 87-जाले विधानसभा के 46.10 प्रतिशत पुरुष मतदाता, 60.88 प्रतिशत महिला मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, जबकि जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का कुल मतदान का प्रतिशत – 53.10 रहा।*
उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभा के मतदान प्रतिशत में महिलाओं का पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक रहा। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी-लंबी के कतारें रहीं।
मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका और आईसीडीएस सूचना एवं जनसंपर्क, जिला आईकॉन मणिकांत झा एवं स्थानीय संगठनों के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य किया गया।।