आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दरभंगा कि ओर प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासनकाल का आठ वर्षपुरा होने के उपलक्ष्य मे “सेवा ,समर्पण एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम “पखवारा के तहत डीएमसीएच के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर दोपहर 3 बजे से बृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कोरोना टीका का बूस्टर डोज लिए हुए अशोक वर्मा एवं विपिन चौधरी के साथ ही आई एम ए दरभंगा के उपाध्यक्ष डा.आर के राजन एवं संयुक्त सचिव डाॅ.भरत कुमार ,एन एम ओ के सचिव डाॅ.अभिषेक कुमार, ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, ऑल बिहार मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के सचिव सत्यप्रकाश, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन,उपाध्यक्ष आशित कुमार, संयुक्त सचिव रोहित कुमार झा तथा कम्पोण्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेश यादव एवं सचिव नबोध सिह को कोरोना के विभीषिका मे जनता के साथ सहयोग व सही दिशानिर्देश देने के लिए पाग चादर द्वारा भाजपा के मा.साँसद गोपाल जी ठाकुर ,जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी , नगर विधायक श्री संजय सरावगी , केवटी के मा .विधायक डाॅ मुरारी मोहन झा ,एम एल सी मा.सुनील चौधरी ,जिला मंत्री डाॅ.धर्मशीला गुप्ता ,महामंत्री सुजित मल्लिक ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलेन्दु झा,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना प्रसाद , रामशरण ठाकुर ,चेतन आनन्द आदि कार्यकर्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे टीकाकरण केन्द्र पर कार्यरत चिकित्सक एवं पारामेडिकल्स को भी सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह को माननीय सांसद श्रीमान गोपाल जी ठाकुर ,कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सुनील चौधरी ,श्रीमान जीवछ सहनी ,संजय सरावगी ,डाॅ मुरारी मोहन झा,डा.धर्मशीला गुप्ता के साथ ही चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ.आमोद कुमार झा आदि वक्ताओ ने विशेषकर स्वास्थ्य से संबंधित आठ वर्ष के कई केन्द्रीय योजनाओ तथा उपलब्घि को लोगो के बीच रखा । चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ.आमोद कुमार झा ने सभी अतिथियो का स्वागत, मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन किया ।