उजियार पुर दिनांक:—25 जून 2022 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, विमल कुमार दास,दिलीप कुमार राय, पन्कज सहनी एवं कुवँर सदा की पान्च सदस्यीय जांच टीम ने चैता उत्तरी पन्चायत के वार्ड नं 10 एवं 11 में हर घर नल का जल योजना योजना की जांच की।

जांच के क्रम में माले टीम को लोगों ने बताया कि करीब दो बर्ष पूर्व हर घर नल का जल योजना का कार्य आरम्भ हुआ, लाखों रूपये की निकासी भी की गई किन्तु दो बर्षों बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया। न मानक के अनुरूप न ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य किये गये हैं।

सिर्फ स्ट्रक्चर बना कर छोड़ दिया गया है अभी तक पानी टन्की भी नहीं लगाया गया है और न ही एसटिमेट के अनुसार पाइपलाइन लगाया गया है। इस महादलित मुहल्ले में सभी लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए तड़प रहे हैं। दो बर्षों बाद भी कोई जन प्रतिनिधि या पदाधिकारी हमलोगों का सुधि लेना भी आज तक उचित नहीं समझ रहे हैं।

ग्रामीण देवेन्द्र सदा, मन्जू देवी, राम सकल सदा, निशा देवी, राम वरण सदा, मनिया देवी, अशोक सदा, नरेश सदा, रूबी देवी, गोपाल सदा, राम उदेश्य सदा, बैजनाथ सदा, विमली देवी, नागेश्वर सदा आदि ग्रामीणों ने माले जांच दल को बताया कि हर घर नल का जल योजना में व्यापक अनियमितता बरती गई है, लाखों रूपये की हेराफेरी की गई।उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पदाधिकारी जांच कर 15 दिनों के अन्दर कार्य पूर्ण नहीं कराते हैं तो हम लोग चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे।