*मा.मंत्री द्वारा 02:30 बजे अपराह्न में किया जाएगा बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत इटहरवा शिवराम जमींदारी बाँध का उच्चीकरण,सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन*
*03:30 बजे अपराह्न मा.मंत्री करेंगे बी.एम.पी – 13 के निकट शहर सुरक्षा बाँध पर जी.एस.बी कार्य का उद्घाटन तथा 04:45 बजे अपराह्न में ओझौल के विभिन्न कटाव निरोधक कार्यों का उद्घाटन एवं जन-संबोधन*
दरभंगा, 25 जून 2022 :- माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा द्वारा 26 जून 2022 को पूर्वाह्न 10ः45 बजे मनीगाछी प्रखण्ड के बहुअरवा में छठ घाट का लोकार्पण किया जाएगा तथा 11:15 बजे पूर्वाह्न में तारडीह प्रखण्ड के बथई तथा नदियामी में पुरानी कमला नदी पर निर्मित छठ घाट का लोकार्पण एवं जन-संबोधन किया जाएगा।
तत्पश्चात् 02:30 बजे अपराह्न में बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत इटहरवा शिवराम जमींदारी बाँध का उच्चीकरण,सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा।
इसके साथ ही 03:30 बजे अपराह्न में बी.एम.पी – 13 के निकट शहर सुरक्षा बाँध पर जी.एस.बी कार्य का उद्घाटन तथा 04:45 बजे अपराह्न में ओझौल के विभिन्न कटाव निरोधक कार्यों का उद्घाटन एवं जन-संबोधन किया जाएगा।