बीती रात्रि dmch इमरजेंसी वार्ड के बाहर कुछ दूरी पर स्थित दवा दुकानदार से dmch के छात्र के बीच दवा और कुछ किराना समान लेने को लेकर विवाद होने पर आगजनी की घटना घटित हुई,फायर कर्मी आग बुझा रहे थे उसी दौरान आग लगे दुकान सेविस्फोट होने के कारण एक कर्मी नीरज बुरी तरह जख्मी हो गए जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा पारस में इलाजरत है, उक्त घटना में लहेरियासराय के Asi मुस्तकीम भी जख्मी हुए तथा इनके बयान पर fir दर्ज की गई है और cctv फुटेज प्राप्त कर आगे की करवाई की जा रही है!दुकानदारों के द्वारा भी fir दर्ज की गई है जिसमें सात लोगो को चिन्हित किया गया है और दो दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है, इस घटना में सत्यापन एवं पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत sdpo सदर के नेतृत्व में गधित टीम के द्वारा गिरफ्तारी की जाएगी!अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की गयी है और स्थिति पर पूर्णत नजर रखी जा रही है तथा किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ मे लेने नही दी जाएगी